13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में उद्घाटन से पहले टूटा पुल, राजद नेता ने सरकार पर किया तीखा हमला

Bihar News: बिहार के वैशाली में NH-31 फोरलेन पर एक तरफ का पुल बीच मे लगभग 1 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया. छपरा से हाजीपुर आने वाले लेन के तरफ का पुल ध्वस्त हो गया  है.

Bihar News: बिहार के वैशाली में NH-31 फोरलेन पर एक तरफ का पुल बीच मे लगभग 1 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया. छपरा से हाजीपुर आने वाले लेन के तरफ का पुल ध्वस्त हो गया  है. इस पुल का उद्धाटन अभी हुआ भी नहीं है और इसकी ये हालत हो गयी है, इतना ही नहीं बिना उद्घाटन के ही ओवरब्रिज पर चल रही थी गाड़ियां.

6 माह पूर्व ही बिना उद्घाटन के आवागमन शुरू

वैशाली में NH-31 फोरलेन पर छपरा से हाजीपुर आने वाला पुल बीच मे लगभग 1 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के ध्वस्त होने के बाद भी लगभग 1 घण्टा तक उसी धंसी पुल से आवागमन होता रहा. 6 माह पूर्व ही बिना उद्घाटन के आवागमन शुरू कर दिया गया था. इस मामले के बाद फोरलेन पर उस रूट से आवागमन बाधित हुआ.

Whatsapp Image 2024 08 26 At 3.25.02 Pm
हाजीपुर में उद्घाटन से पहले टूटा पुल, राजद नेता ने सरकार पर किया तीखा हमला 3

राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन पहुंचे

इस मामले के बाद राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने वैशाली एसपी से बात करके वाहनो का रूट चेंज करवाया। NH-31 पर करीब डेढ़ मीटर की दूरी में सड़क धंसने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने बंद किया रास्ता। ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री का बैरिकेड लगाकर रास्ते को किया बंद.

Whatsapp Image 2024 08 26 At 3.25.03 Pm 2
हाजीपुर में उद्घाटन से पहले टूटा पुल, राजद नेता ने सरकार पर किया तीखा हमला 4

रिपोर्ट- कैफ अहमद, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें