Bihar News: हाजीपुर. वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड की 20 पंचायतों के करीब 72 गांव पिछले 10 दिनों से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के पानी में खेत-खलिहान के डूब जाने की वजह से हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. फसल की बर्बादी की वजह से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक ओर जहां उनकी गाढ़ी मेहनत व रुपये से तैयार फसल बर्बाद हो गयी, वहीं पशुपालकों के समक्ष पशु चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकार की ओर से फसल क्षति के मुआवजे की घोषणा नहीं करने से भी किसान काफी चिंतित हैं.
हालांकि कृषि विभाग ने राघोपुर प्रखंड में करीब 10 हजार एकड़ में लगी फसल की क्षति का आकलन कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. प्रखंड के विभिन्न गांवों में खेतों में लगी फसल बाढ़ के पानी में बर्बाद होने के बाद किसान अब यह आस लगाये बैठे हुए हैं कि सरकार से मुआवजे की घोषणा कब की जाती है. वहीं खेतों में लगी बर्बाद फसल को देखकर किसान काफी चिंतित हो रहे हैं. भाजपा नेता गौतम सिंह ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से अविलंब राघोपुर प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने एवं किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है.
बताया जाता है कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हजारों एकड़ में लगी धान, मक्का, अरहर, जनेरा, बैगन, टमाटर मिर्च के पौधा, फूल एवं केले के पौधा बाढ़ के पानी में डूबने से बर्बाद हो गये हैं. पहाड़पुर पश्चिमी निवासी अंकित कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबने से बैगन, टमाटर एवं अन्य फसल कई एकड़ में लगी हुई थी जो बर्बाद हो गयी. वहीं पूर्व उपप्रमुख मुकेश राय एवं सरायपुर मुखिया प्रतिनिधि कंचन कुमार ने बताया कि तेरसिया एवं सरायपुर पंचायत में सैकड़ों एकड़ में लगा केला का पौधा बाढ़ के पानी में डूबने से बर्बाद हो गया. किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन एवं सरकार को अविलंब किसानों के लिए मुआवजा की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन से फसल क्षति का आकलन कर अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.
Also Read: Bihar News: सीवान में सो रही महिला की चाकू गोदकर हत्या, बचाने गयी भतीजी भी जख्मी
क्या कहते हैं पदाधिकारी
राघोपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में 4129 हेक्टेयर में लगी विभिन्न प्रकार की फसलें बर्बाद हुई हैं. विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है. करीब 3129 हेक्टेयर में लगी धान, मक्का, अरहर एवं पशु चारा एवं लगभग 937 हेक्टेयर में लगी सब्जी, मसाला, फूल, केला आदि की फसल की क्षति की रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी है. प्रखंड के सभी कोऑर्डिनेटर एवं किसान सलाहकार को गांव में घूम कर फसल क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. सरकार के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रत्नेश कुमार सिंह, बीएओ, राघोपुर