Loading election data...

Bihar News: बिहार में बिना वर्दी के पुलिसकर्मी कर रहे थे खेल, अब एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

Bihar News: वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस केंद्र में तैनात तीन सिपाही और एक विशेष शाखा पटना के द्वारा कार्यरत सिपाही पर कार्रवाई की है. ऐसा बताया जा रहा है कि चार सिपाही बिना वर्दी और बिना अधिकारियों के आदेश के काजीपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच करते पकड़े गए थे.

By Abhinandan Pandey | October 17, 2024 10:35 AM
an image

Bihar News: वैशाली पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकामयाब हुए सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस केंद्र में तैनात तीन सिपाही और एक विशेष शाखा पटना के द्वारा कार्यरत सिपाही पर भी कार्रवाई की है. ऐसा बताया जा रहा है कि चार सिपाही बिना वर्दी और बिना अधिकारियों के आदेश के काजीपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच करते पकड़े गए थे. वहीं एक सिपाही पर कार्रवाई के लिए विशेष शाखा पटना को पत्राचार किया गया है.

बिना वर्दी के कर रहे थे वाहन जांच

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस केंद्र में कार्यरत सिपाही राज किशोर कुमार, कविंद्र कुमार अखिलेश कुमार मांझी और विशेष शाखा पटना से हाजीपुर में कार्यरत सिपाही आकाश कुमार के द्वारा काजीपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से बिना वर्दी धारण किए बिना किसी अधिकारी के आदेश पर वाहन जांच किया जा रहा था.

Also Read: टाइट व्यवस्था के साथ बिहार में बालू खनन शुरू, आसमान से होगी निगरानी, तुरंत दबोचे जाएंगे तस्कर

तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

उक्त पुलिस कर्मियों के द्वारा किया गया कृत्य इनके संदिग्ध आचरण एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है. अतः उक्त आरोप के आलोक में पुलिस केंद्र हाजीपुर में कार्यरत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. एवं एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के लिए विशेष शाखा पटना को पत्राचार किया गया है. सदर थाना अध्यक्ष के निलंबित करने के बाद रिक्त हुए थाना अध्यक्ष पद पर इंस्पेक्टर रविकांत कुमार पाठक को तैनात किया गया है.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version