23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई बिहार अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम

कैंप में 79 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. ट्रायल कैंप में परफॉर्मेंस के आधार पर कुल 39 खिलाड़ियों का चयन किया गया

हाजीपुर. पश्चिम बंगाल के मालदा में आज से आयोजित होने वाली नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम मालदा के लिए रवाना हो गयी है. टीम में 22 खिलाड़ी शामिल हैं. यह जानकारी स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के सहयोग से ट्रायल कैंप लगाया गया था. कैंप में 79 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. ट्रायल कैंप में परफॉर्मेंस के आधार पर कुल 39 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसके बाद आयोजित कोचिंग कैंप में में परफॉर्मेंस के आधार पर 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया. टीम का नेतृत्व हेड कोच के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट अंशा सिंह करेंगी, जबकि मैनेजर के रूप में सुजाता कुमारी एवं असिस्टेंट मैनेजर के रूप में संजीव कुमार सिंह को शामिल किया गया है. वैशाली जिला फुटबाल संघ के सचिव रविंद्र सिंह एवं अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. इस अवसर पर कृति फाउंडेशन की सचिव सारिका कुमारी, निशी सिंह, राहुल कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रजनी अलंकार, बिहार-झारखंड के कोच राजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार झा आदि उपस्थित थे. शामिल खिलाड़ी बिहार टीम में सविता कुमारी, अंशु कुमारी, पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, अराधना कुमारी, पन्ना कुमारी, नैना कुमारी, वैष्णवी राज सिंह, साक्षी पटेल, मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, ज्वाला कुमारी, चंदा कुमारी, आरसी कुमारी, रोशनी कुमारी, तान्या कुमारी, महिमा कुमारी, नाज परवीन, चांदनी कुमारी, रंजना कुमारी को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें