Loading election data...

Bihar: हाजीपुर में सड़क हादसे के बाद हंगामा, मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर पथराव

Bihar: हाजीपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद आरएन कॉलेज में बने वज्रगृह में ईवीएम ले जा रहे वाहन ने बाइक सवार एक युवक और दो बच्चे को टक्कर मार दी. इसके विरोध में लोगों ने हंगामा किया और दंडाधिकारी की गाड़ी पर पथराव किया.

By Ashish Jha | May 21, 2024 7:41 AM

Bihar: हाजीपुर. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद हाजीपुर स्थित आरएन कॉलेज में बने वज्रगृह में ईवीएम ले जा रहे वाहन ने बाइक सवार एक युवक और दो बच्चे को टक्कर मार दी. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि घटनास्थल से भाग रहे वाहन को रोककर गुस्साए ग्रामीणों ने उसपर जमकर पथराव किये, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव की है. घायलों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग निवासी बिपुल कुमार (20 ), अंकित (14) और आदित्या कुमार (7) के रूप में की गई है.

वज्रगृह में ईवीएम ले जा रहे वाहन ने मारी टक्कर

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि चाचा और उनके दो भतीजे बाइक पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहे थे. तभी फरीदपुर के पास वज्रगृह में ईवीएम ले जा रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना होते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल में दो मासूम बच्चे और एक युवक है.

Also Read: Bihar: कटिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

आक्रोशित लोगों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर किया पथराव

हादसे के बाद घटनास्थल पर तुरंत भीड़ जमा हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी को घेर लिया और उस पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर समिति के आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची. स्थिति को बिगड़ता देख महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन घटनास्थल पहुंचे और घटना से भड़के लोगों को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version