सड़क पर नीलगाय आने से पोल से टकरायी बाइक, युवक की मौत

वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत में अचानक सड़क पर एक नीलगाय के आने जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:07 PM

वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत में अचानक सड़क पर एक नीलगाय के आने जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मूकसुदपुर ताज गांव निवासी उपेंद्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार मकसुदपुर ताज गांव निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र नीरज कुमार मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने के लिए बाइक से गांव के चौक पर गया था. वहां से 11 बजे के करीब वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अचानक सड़क पर नीलगाय आ गयी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गयी. इस हादसे में सिर में गंभीर चोट आने से नीरज की घटनास्थल के समीप ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने सब इंस्पेक्टर पुष्पा कुमारी को पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की मौत के बाद उसके पिता, मां रीता देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version