hajipur news. हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटी बाइक
बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकमसुद-चकसिकंदर ग्रामीण सड़क पर हथिया पुल के पास का मामला, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ करायी प्राथमिकी
बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकमसुद-चकसिकंदर ग्रामीण सड़क पर हथिया पुल के पास बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर एक बाइक लूट ली. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घटना की सूचना बिदुपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में बाइक मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र के दमाइपट्टी गांव निवासी बिंदेश्वर राम के पुत्र रविंद्र राम अपनी बाइक से बिदुपुर बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे की हथिया पुल के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद बदमाशों ने बाइक रोक दी. बताया गया कि बाइक रुकते ही बदमाशों ने पिस्टल तान दिया तथा बाइक लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित युवक ने राहगीरों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में युवक ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बाइक लूट की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है