Loading election data...

Hajipur News: जंदाहा में सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटी की मौत, दामाद जख्मी

Hajipur News: गाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर जंदाहा थाने के बहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के वार्ड संख्या तीन में पिकअप वैन से कुचल कर बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में बाइक चला रहा दामाद जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:08 PM
an image

जंदाहा. गाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर जंदाहा थाने के बहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पिकअप वैन से कुचल कर बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में बाइक चला रहा युवक जख्मी हो गया. मृतका की पहचान महुआ थाने के कन्हौली निवासी जयप्रकाश सिंह की 50 वर्षीया पत्नी अनीता देवी एवं उसकी पुत्री 21 वर्षीया काजल कुमारी के रूप में हुई. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक सन्नी कुमार सिंह महनार थाने के नयागांव गंज का रहनेवाला है. मृतका काजल उसकी पत्नी थी. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी काजल कुमारी एवं सास अनीता देवी को अपनी बाइक से लेकर अपनी ससुराल कन्हौली से अपने गांव नयागांव गंज स्थित अपने घर जा रहा था. बताया जाता है कि बुधवार को उसके घर पर मांगलिक कार्यक्रम होना था. जैसे ही वे सभी गाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित उत्तम राय के घर के पास एक पिकअप वैन से बचने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान सड़क पर गिरी अनीता देवी एवं काजल कुमारी को कुचलते हुए पिकअप वैन का चालक वहां से भाग निकला. इस घटना में मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक सन्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर जंदाहा थानाध्यक्ष अरविंद पासवान एवं बहसी ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार दलबल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार पासवान एवं अन्य लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

एक वर्ष पहले हुई थी काजल-सन्नी की शादी

बताया जाता है कि काजल कुमारी की शादी एक वर्ष पूर्व ही सन्नी कुमार सिंह के साथ हुई थी. उन्हें कोई संतान नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. घटनास्थल पर काफी संख्या में जुटे लोगों ने थोड़ी देर के लिए आवागमन को बाधित कर दिया. हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को समझा कर शांत कराया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version