Loading election data...

hajipur news. बिदुपुर में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

बिदुपुर थाना क्षेत्र के में खजबत्ता के समीप घटना को दिया अंजाम, विरोध में एनएच जाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:21 PM

बिदुपुर . बिदुपुर थाना क्षेत्र के मायाराम हाट-चकसिकंदर मार्ग पर खजबत्ता के समीप गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक 26 वर्षीय बिपिन कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता गांव निवासी अवधेश पासवान का पुत्र था. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच को चकसिकंदर के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. गुरुवार को दोपहर बाद वह कहीं जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली से बचने के लिए वह सड़क से करीब सौ मीटर दूर धान के खेत में जाकर छिप गया, लेकिन तब तक दो गोलियां उसे लग चुकी थी. गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी वहां से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीण व परिजन उसे आननफानन में पीएचसी ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लेागों ने हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को चकसिकंदर के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. परिजनों के अनुसार दो-तीन पहले वह बाहर से आया था. गुरुवार की शाम तीन-चार बजे के करीब 40 हजार रुपये लेकर महाजन को देने जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज भी पहुंच गये. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क पर डटे हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. परिजन रुपया छीन लेने की बात कह रहे हैं. हत्या का कारण जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा. लाइटिंग का काम करता था बिपिन मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. पिछले वर्ष कार्तिक महीने में उसकी शादी हुई थी. वह टेंट मिस्त्री का काम करता था. मृतक के पिता भी मजदूरी करते हैं. युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version