Hajipur News: हर बूथ पर दो सौ सदस्य बनायेगी भाजपा, एक सितंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान
Hajipur News: भाजपा के आगामी एक सितंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को हाजीपुर शहर के सांचीपट्टी मुहल्ला स्थिति भाजपा के जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Hajipur News. भाजपा के आगामी एक सितंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को हाजीपुर शहर के सांचीपट्टी मुहल्ला स्थिति भाजपा के जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सदस्यता अभियान के दौरान ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक सुरेश राम, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी विक्रम सिंह व सह प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.
1 सितंबर को प्रधानमंत्री को सदस्यता दिलाकर जेपी नड्डा करेंगे अभियान का शुभारंभ
कार्यशाला में बताया गया कि एक सितंबर को प्रधानमंत्री को सदस्यता दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे. उसी दिन से मिस कॉल से एवं ऑफलाइन दोनों तरह से सदस्यता प्रारंभ हो जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिले की सभी 2559 बूथों पर सघन रूप से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. प्रत्येक बूथ पर दो सौ सदस्य बनाये जायेंगे.
सदस्यता दिलाने के लिए लगाए जाएगे कैंप
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों व भाजपा की नीतियों में विश्वास रखने वाले लोग सदस्या अभियान के दौरान लगाये जाने वाले कैंप में या फिर सदस्य बनने के लिए जारी नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी सदस्य बन सकते हैं. संचालन जिला मंत्री मिथिलेश तिवारी ने किया. कार्यशाला में जिला सदस्यता प्रभारी अविनाश कुमार चौधरी, प्रियरंजन दास, भाजपा प्रवक्ता डॉ मनोज, नीरू सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बबीता सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष बच्ची मिश्रा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कल्याणी देवी, मंजू उपाध्याय, किशोर कुमार नन्हक आदि मौजूद थे.