बीएलओ मतदाताओं से कर रहे मतदान की अपील

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव होना है. प्रशासन की ओर से एक ओर जहां शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी जोर शोर से जारी है. वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:30 PM

हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव होना है. प्रशासन की ओर से एक ओर जहां शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी जोर शोर से जारी है. वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण कराया जा रहा है. घर-घर जाकर बीएलओ मतदाता पर्ची देने के साथ बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं जिन मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर जारी अन्य पहचान पत्रों के बारे में जानकारी दे रहे है. मालूम हो कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक होकर वोट डालने के लिए मतदाता पर्ची को माध्यम बनाया है. पर्ची में मतदाता क्रमांक, मतदान केंद्र और फोटो सहित सभी जानकारियां होती है. जिससे कि मतदान के समय मतदाता सूची में उनका नाम ढूंढने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पर्ची वितरण का कार्य जारी है. संबंधित प्रखंड के अधिकारी पर्ची वितरण कार्य का जायजा भी ले रहे है. इस दौरान मतदाताओं से निश्चित रूप से मतदान करने की अपील कर रहे है. पर्ची वितरण कार्य का जायजा ले रहे बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो मतदान के लिए फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, फोटो युक्त बैंक पासबुक, फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version