राघोपुर . कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल के पाया नंबर 55 से टकरा कर गंगा नदी में डूबी नाव को जहाज की मदद से एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह नदी से बाहर निकाल लिया है, लेकिन इस घटना में लापता दो लोगों का गुरुवार को भी पता नहीं चल सका. नदी में डूबे दोनों व्यक्तियों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात पटना जिले के काला दियारा से नाविक नाव पर करीब 150 बोरा भांग लोड करके गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया के लिए जा रहा था. नाव पर नाविक समेत करीब पांच लोग सवार थे. रात करीब 11:30 बजे गंगा नदी की तेज धारा की वजह से अनियंत्रित होकर नाव कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल के पाया नंबर 55 से टकरा कर नदी में डूब गयी थी. बताया जाता है कि पर सवार तीन लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये थे, जबकि दो लोग डूब गये थे. दोनों लापता व्यक्ति गंगाब्रिज थाना क्षेत्र की तेरसिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के रहनेवाले अवधेश राय एवं राकेश कुमार बताये गये हैं. इस हादसे की सूचना के बाद स्थानीय गोताखोर के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान चलाया. बुधवार को दिन भर चलाये गये सर्च अभियान के दौरान स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को कोई सफलता नहीं मिल सकी थी. गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने दुबारा सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान बड़े जहाज की मदद से गंगा नदी में डूबी नाव को पानी से बाहर निकला गया. वहीं नदी में डूबे दोनों व्यक्तियों की तलाश गुरुवार को भी जारी रही. इस संबंध में राघोपुर के सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सिक्सलेन पुल के पाया से टकरा कर नदी में डूबी नाव को एसडीआरएफ टीम ने घंटों मशक्कत के बाद जहाज की मदद से बाहर निकाल लिया है. वहीं लापता दो व्यक्तियों की तलाश देर शाम तक जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है