लेन-देन के विवाद में होटल में फेंका बम, मची अपरातफरी
संवाददाता, हाजीपुरसदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने बम से हमला कर दिया. हमले में एक कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है
सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात हुई घटना पुलिस मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ संवाददाता, हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने बम से हमला कर दिया. हमले में एक कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष पहुंचे और वाद-विवाद कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ जारी है. जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश भी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. उन्होंने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के संबंध में दिशा निर्देश दिये हैं. शुक्रवार की देर रात होटल एलिगेंट परिसर में दो युवक पहुंचे तथा होटल कर्मियों से मालिक के संबंध में पूछताछ करने लगे. इसी दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में नोंक-झोंक हो गयी, जिसके बाद दोनों युवक मौके से भाग गये. इसके करीब आधे घंटे बाद कार सवार दस-पंद्रह लोग आये तथा हंगामा करने लगे. इसी दौरान एक युवक ने दहशत फैलाने के लिए दो सुतली बम से हमला कर दिया. बम फटते ही अफरा-तफरी मच गयी. होटल में रुके लोग भी इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद एसडीपीओ भी होटल पहुंचे. एक कार हुई क्षतिग्रस्त होटल संचालक दिग्घी कलां निवासी कमल कुमार सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनसे 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. इसका विरोध करने पर बम से हमला कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि महुआ मोड़ के पास स्थित होटल पर बमबारी करने की सूचना देर रात पुलिस को मिली थी. जांच में पता चला कि चैला चौक स्थित कुमार ट्रेडर्स के मालिक सेंदुआरी गांव निवासी अरविंद सिंह से पैसे के लेन-देन को लेकर हाेटल संचालक कुंदन सिंह की झड़प हुई थी. इसी दौरान अरविंद सिंह के के लोगों ने बम फोड़ दिया. हमले में एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. किसी आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. तीन लोगाें को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है