hajipur news. फिजिकल टेस्ट देकर लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कटे

हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर हुई घटना, सारण के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के पीपरपैंती गांव का निवासी है युवक

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:19 PM
an image

हाजीपुर. हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से एक युवक के दोनों पैर कट गये. घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल की पहचान सारण जिले के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के पीपरपैंती गांव निवासी रफीक अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना अहमद के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को मुन्ना अहमद पटना में आरपीएफ का फिजिकल टेस्ट देने के बाद अनफिट पाये जाने पर घर लौट रहा था. पटना से लौट कर हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर छपरा जाने के लिए आया था. बताया गया कि युवक के ट्रेन पर चढ़ने से पहले ही ट्रेन खुल गयी थी. इस दौरान युवक दौड़ कर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर ही रहा था कि गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गये. घटना के बाद शोर सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गए. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

पीएमसीएच ले जाने के लिए भटकते रहे आरपीएफ अधिकारी, नहीं मिली एंबुलेंस

ट्रेन से गिरने के कारण दोनों पैर कटे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के रेफर करने पर घायल को पीएमसीएच ले जाने के लिए आरपीएफ के कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गंभीर स्थिति में घायल युवक सदर अस्पताल में तड़पते रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने आरपीएफ के पदाधिकारी को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद आरपीएफ ने बाहर से प्राइवेट एंबुलेंस मंगाकर घायल युवक को पीएमसीएच पहुंचाया. इस दौरान आरपीएफ एवं अस्पताल प्रशासन के बीच नोंक-झोंक भी हुई. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को प्लेटफार्म संख्या तीन पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक का दोनों पैर कट गया था. उसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version