hajipur news. जंदाहा में तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बच्चे की मौत, विरोध में ढाई घंटे सड़क जाम
तिसीऔता थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर बिझरौली गांव में हुई घटना, पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये मुहैया कराने के बाद शांत हुए लोग
जंदाहा. तीसीऔता थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर बिझरौली गांव स्थित चौरसिया चौक के पास हाइवा ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक 12 वर्षीय अमन कुमार मानसिंहपुर बिझरौली गांव निवासी संतोष झा का पुत्र था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने हाइवा को पकड़ लिया. हालांकि, चालक भागने में सफल रहा. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सुरेश चौक से डभैच्छ जानेवाले मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. घटना की सूचना पर तीसीऔता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए जंदाहा, महिसौर,पातेपुर तथा हरलोचनपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बिझरौली गांव निवासी अमन कुमार अपने पिता के लिए खाना लेकर बिंदी चौक गया था. खाना पहुंचा कर अपने घर लौट रहा था कि चौरसिया चौक के पास हाइवा ने उसे रौंद दिया. इससे अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही तिसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी, अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये.
पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित हो गये लोग
बताया गया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही लोग आक्रोशित हो गये. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए. जंदाहा सीओ रोशन रंजन के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये नकद मुहैया कराने के बाद लोग माने. लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा कर शांत कराया.घर का इकलौता चिराग था
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता तीन भाई हैं. तीनों भाइयों में एक ही पुत्र अमन कुमार झा था. मृतक के दादा सुरेंद्र झा की भी डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी अभिषेक कुमार चौधरी, भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान, स्थानीय मुखिया पति राजा राम मोहन, सरपंच अशोक बैठा, मुखिया कुंदन कुमार चौधरी, पिरापुर पैक्स अध्यक्ष बसंत चौधरी, प्रवीण राय, राजेश राय, शिवनाथ चौरसिया, दिलीप राय, गनौर महतो, लालबाबू चौरसिया, वकील चौरसिया आदि ने मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है