hajipur news. जिले के 21 केंद्रों पर कल 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की पीटी

सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये हैं जैमर व सीसीटीवी, कदाचार करते पकड़े जाने पर पांच वर्ष के लिए आयोग की परीक्षा से हो जाएंगे निष्कासित

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:18 PM

हाजीपुर. बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को जिले के 21 केंद्रों पर होगी. इसमें 6776 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. वहीं बुधवार का बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रभारी डीएम विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की. प्रभारी डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन के लिए कृत संकल्पित है. कदाचार करते पाए जाने पर कड़ी सजा मिलेगी तथा पांच वर्ष के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और बॉल पेन लेकर जाना है. इसके अलावा परीक्षा कक्षा में कुछ भी लेकर प्रवेश नहीं करना है. किसी भी तरह की घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा परिसर में सख्त वर्जित है. सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी लगाया गया है. सघन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक चलेगी. 11 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास धारा 144 लागू रहेगा. बताया गया कि परीक्षा के दौरान समाहरणालय में दूरभाष संख्या-06224-260220 पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका वरीय प्रभारी राखी केसरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है. इस दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ, निदेशक, डीआरडीए सहित प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version