hajipur news. पाटिली पोखर से किशोरी का शव बरामदगी मामले में भाई व बहनोई गिरफ्तार

किशोरी की हत्या कर उसके बहनोई एवं भाई ने शव को पोखर में फेंका, घटना वाले दिन मृतका के घर में चल रहा था श्राद्ध कार्यक्रम, मृतका का दूसरा भाई चल रहा फरार

By Shashi Kant Kumar | March 13, 2025 9:51 PM
an image

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चपुता गांव के चंवर स्थित पाटिली पोखर से किशोरी का शव बरामदगी मामले में पुलिस खुलासा करने के काफी करीब पहुंच गयी है. इस मामले में पुलिस ने किशोरी के एक सगे भाई एवं उसके बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में तीसरे आरोपित किशोरी के दूसरे भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. किशोरी का किसी से प्रेम प्रसंग या किसी गलत कार्य को छुपाने के लिए किशोरी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जतायी जा रही है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चपुता गांव के चंवर स्थित पाटिली पोखर से एक अज्ञात किशोरी का शव बरामद किया गया था. इस मामले में किशोरी की पहचान नहीं होने पर शव की स्थिति देख पुलिस के बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. इसी दौरान तकनीकी अनुसंधान के आधार पर किशोरी की पहचान जंदाहा थाना अंतर्गत बहंसी ओपी क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी महेंद्र पासवान की 14 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में हुई थी. पहचान होने पर पुलिस ने घटना की जानकारी बहंसी ओपी पुलिस के माध्यम से परिजनों को देकर सदर अस्पताल बुलाया गया था. जहां किशोरी की पहचान कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था.

परिजनों से पूछताछ के दौरान मामले का हुआ खुलासाथानाध्यक्ष ने बताया कि घटना वाले दिन रविवार को मृतका के घर में श्राद्ध कार्यक्रम था. देर रात आठ बजे के करीब उसके भाई एवं बहनोई ने मिलकर किशोरी को डॉक्टर के पास ले जाने का बहाना बनाकर घर से निकला था. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोरी के भाई बिरजू पासवान तथा उसका बहनोई सदर थाना क्षेत्र के चकमिता बेरई गांव निवासी बालदेव पासवान का पुत्र विरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके भाई से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि पूरी रात किशोरी को इधर-उधर रखने के बाद सोमवार की अहले सुबह दोनों ने मिलकर पाटिली पोखर में शव को फेंक कर घर चला गया. बताया गया कि किशोरी अपने बहनोई के घर पर ही रहती थी. बीते 4 मार्च को वह अपने घर गयी थी.

ऑनर किलिंग की आशंका

किशोरी की हत्या की घटना को ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. उसके दोनों भाई एवं बहनोई ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा मृतका के दूसरे भाई की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बहनोई एवं एक भाई को जेल भेज दिया है. वहीं उसका दूसरा भाई फरार चल रहा है. वहीं अन्य परिजन इस मामले में पुलिस को कुछ भी बताने से बच रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version