चेहराकलां.
चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान गांव में सोमवार को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कोर्ट के आदेश पर पदाधिकारियों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. इस दौरान महुआ एसडीएम किसलय कुशवाहा, बीडीओ बिनोद कुमार, अंचलाधिकारी पूनम भारती, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, कटहरा थाना अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद, सब इंस्पेक्टर ललन प्रसाद सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस जवान व चौकीदार मौजूद थे. बताया गया कि अख्तियारपुर सेहान गांव निवासी शंकर पासवान, सकिंद्र पासवान, हरेराम साह, मनोज साह ने बिहार सरकार की जमीन पर मकान का निर्माण करा लिया था. न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पदाधिकारियों ने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया. जेसीबी व बुलडोजर की सहायता से हरे राम साह, मनोज साह, शंकर पासवान की तीन मंजील मकान व मनोज साह के खपरैलानुमा मकान को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया. बताया गया कि अख्तियारपुर सेहान गांव निवासी रंजीत साह ने गांव में स्थित सरकारी पोखर पर सड़क व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए न्यायालय से गुहार लगायी थी. न्यायालय द्वारा शंकर पासवान, सकिंद्र पासवान, हरेराम साह, मनोज साह समेत अन्य को कई बार नोटिस जारी किया गया था. इस संबंध में चेहराकलां अंचलाधिकारी पूनम भारती ने बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने का कार्य कराया जा रहा है. डीएम व एसडीएम महुआ के आदेशानुसार बिहार सरकार की किसी भी प्रकार की अतिक्रमित भूमि को को अतिक्रमणकारी खुद ही खाली कर दें, अन्यथा सरकारी नियमानुसार खाली कराने का जो खर्च लगेगा, वह भी अतिक्रमणकारियों से वसूल किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है