राजापाकर में बस पलटने से सात यात्री जख्मी, एक घायल सदर अस्पताल रेफर
हाजीपुर-जंदाहा एनएच पर राजापाकर थाना क्षेत्र के सरमसपुर बनारसी चौक के पास शनिवार को एक सिटी राइड बस स्टेयरिंग फेल होने की वजह 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गयी. इस घटना में सात लोग जख्मी हो गये.
हाजीपुर/राजापाकर. हाजीपुर-जंदाहा एनएच पर राजापाकर थाना क्षेत्र के सरमसपुर बनारसी चौक के पास शनिवार को एक सिटी राइड बस स्टेयरिंग फेल होने की वजह 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गयी. इस घटना में सात लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गयी. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. मौके पर जुटे लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाल कर पास के अस्पताल में ले जाया जाया गया. आधा दर्जन घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकसिकंदर से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. वहीं एक घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर हाजीपुर से जंदाहा की ओर जा रही एक सिटी राइड बस सरमसपुर बनारसी चौक के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल को तोड़ते हुए दस फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. बताया जाता है कि स्टेयरिंग फेल हो जाने की वजह से बस अनियंत्रित हो गयी थी. हादस के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. वहीं यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. घटनास्थल पर जुटे आसपास के लोग घायलों को बस से निकालने के प्रयास में जुट गये. बस का शीशा तोड़कर व दरवाजे से किसी तरह सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. इस हादसे में बस के चालक व खलासी समेत सात लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना राजापाकर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही राजापाकर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, पीएसआई सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को छुट्टी दे दी गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी राजापाकर थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी निवासी वशिष्ठ सिंह को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है