सभी राजस्व हलकों में कैंप आज से, राजस्व कार्यों का होगा तेजी से निष्पादन
राजस्व से संबंधित कार्यों का तेजी से निष्पादन करने के लिए वैशाली के डीएम यशपाल मीणा के आदेश पर जिले के सभी अंचलों के सभी राजस्व हलका में राजस्व कैंप का आयोजन किया जायेगा.
राजस्व से संबंधित कार्यों का तेजी से निष्पादन करने के लिए वैशाली के डीएम यशपाल मीणा के आदेश पर जिले के सभी अंचलों के सभी राजस्व हलका में राजस्व कैंप का आयोजन किया जायेगा. पांच से 18 जुलाई तक आयोजित होनेवाले इस राजस्व कैंप में आधार सीडिंग, लगान वसूली, दाखिल-खारिज, परिमार्जन की मापी, अभियान बसेरा अंतर्गत लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण, अतिक्रमण, भूमि विवाद से मामले सरकारी भूमि को चिह्नित करने, पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि का प्रस्ताव तैयार करने से संबंधित सारे मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया जायेगा. इसके लिए डीएम ने सभी अंचलाें के सीओ को पंचायतवार अपने स्तर से आयोजित होने वाले काम का विस्तार से प्रचार करेंगे एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कार्य प्रगति का दैनिक प्रतिवेदन डीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस कार्य में सहयोग के लिए संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी अंचलाधिकारी को हलकावार दैनिक प्रतिवेदन देना है. भूमि सुधार उपसमाहर्ता, हाजीपुर, महुआ और महनार को निर्देश दिया गया है कि वे राजस्व कैंप में अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहकर कार्यों की निगरानी एवं निष्पादन करवाना सुनिश्चित करेंगे. प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग जिला स्तर पर की जायेगी. उसमें देखा जाएगा की लंबित मामले कितने थे, उसे दिन कितने निष्पादित हुए, शेष कितने लंबित हैं और लंबित होने के कारण क्या है. हलका क्षेत्र में स्थित सरकारी भवन में लगेगा कैंप : शुक्रवार पांच जुलाई से 18 जुलाई तक कैंप लगाकर भूमि संबंधित समस्याओं का निराकरण के लिए अंचल कार्यालय से सभी हलकों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हलका क्षेत्र में स्थित सरकारी भवन में कैंप लगाया जायेगा, डीसीएलआर कैंप का निरीक्षण करेंगे. जारी शेड्यूल के अनुसार पांच जुलाई को राजापाकर उत्तरी, छह जुलाई को राजापाकर दक्षिणी, आठ जुलाई को बाकरपुर, नौ जुलाई को मीरपुर पताढ़, 10 जुलाई को बेरई, 11 जुलाई को नारायणपुर बुजुर्ग, 12 जुलाई को जाफरपट्टी और भलुई, 13 जुलाई को लगुरांव बिलंदपुर और बैकुंठपुर, 15 जुलाई को रामपुर रत्नाकर, 16 जुलाई को बखरी बराई, 18 जुलाई को गौसपुर बरियारपुर में कैंप लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है