17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरवारा की टीम ने एक रन से डुमरा की टीम को हराकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

पातेपुर के मौदह स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित त्रिकोणीय शृंखला टूर्नामेंट के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में सिमरवाड़ा की टीम ने डुमरा की टीम को मात्र एक रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. क्षेत्रीय पूर्व क्रिकेटर्स के सम्मान में त्रिकोणीय शृंखला टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.

हाजीपुर. पातेपुर के मौदह स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित त्रिकोणीय शृंखला टूर्नामेंट के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में सिमरवाड़ा की टीम ने डुमरा की टीम को मात्र एक रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. क्षेत्रीय पूर्व क्रिकेटर्स के सम्मान में त्रिकोणीय शृंखला टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के डायरेक्टर सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री राम वंशज के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मिंटू सिंह, पूर्व क्रिकेटर सह रेलकर्मी अरविंद सिंह, वायुसेना अधिकारी हेमंत कुमार चौहान, अभय कुमार सिंह, अबु तालिब, शमसुल हक, रत्नेश कुमार, प्रमोद कुमार, सलाउद्दीन आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल मुकाबले में सिमड़वाड़ा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 150 रन का लंबा स्कोर बनाया. जवाब में खेलने उतरी डुमरा की टीम ने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 149 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच का खिताब डुमरा टीम के ईशान को मिला. इशान ने 43 गेंद में सर्वाधिक 59 रन बनाया. मैन ऑफ दी सिरीज का खिताब सिमड़वाड़ा के सुमन कुमार को दिया गया. मैच के दौरान इंपायर के रूप में प्रेम शंकर एवं जय प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें