hajipur news. घर का ग्रिल काट कर नकद व आभूषण की चोरी

महुआ थाना क्षेत्र की गौसपुर चकमजाहिद पंचायत की घटना, काफी देर तक घटनास्थल के आसपास पुलिस ने की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:29 PM

महुआ. गुरुवार की रात चोरों ने महुआ थाना क्षेत्र की गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के वार्ड नंबर 12 में एक घर का ग्रिल काटकर 60 हजार रुपये समेत डेढ़ लाख रुपये के कीमती सामान की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची महुआ थाना की पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और काफी देर तक घटनास्थल के आसपास जांच की. चकमजाहिद पंचायत के चकमजाहिद कुशवाहा टोला निवासी रामएकबाल सिंह के घर का ग्रिल काटकर चोर घर के अंदर घुस गये. वे कमरे में रखे बक्सा लेकर भाग निकले. बक्से में 60 हजार रुपये नकद व 90 हजार के आभूषण समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के कीमती सामान थे. शुक्रवार की सुबह जब उनके पुत्र शंकर कुमार तथा बहू कविता कुमारी की नींद खुली तो घर के खुले हुए ग्रिल पर उनकी नजर पड़ी. जब उनलोगों ने कमरे में देखा, तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था तथा रुपये और आभूषण वाला बक्सा गायब था. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसआइ विवेक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू की. इसी दौरान घर के सामने बांसवारी में फेंका हुआ बक्सा मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीणों ने महुआ में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताया है. ग्रामीण पंकज कुमार, महादेव सिंह, योगेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, दशई सिंह आदि ने इलाके में पुलिस की गश्ती तेज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version