एक ही रात चार घरों से नकद समेत 10 लाख के जेवर की चोरी

पातेपुर थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में चोरों ने चार घरों का दरवाजा तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे अलमारी, बक्सा आदि तोड़ कर चार लाख रुपये नकद समेत लगभग 10 लाख के आभूषण व कपड़े, बर्तन आदि की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:29 PM
an image

पातेपुर (हाजीपुर). पातेपुर थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में चोरों ने चार घरों का दरवाजा तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे अलमारी, बक्सा आदि तोड़ कर चार लाख रुपये नकद समेत लगभग 10 लाख के आभूषण व कपड़े, बर्तन आदि की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पातेपुर थाने की पुलिस ने पीड़ित गृहस्वामी से घटना की जानकारी लेने के बाद जांच की. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात चोरों ने धनकौल गांव निवासी दिनेश साह के घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर घर में रखे दो लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपये के आभूषण एवं कपड़ा, बर्तन आदि की चोरी कर ली. बताया गया कि दिनेश साह की पुत्री की शादी अगले महीने तय थी. शादी की तैयारी को लेकर दो लाख रुपये नकद तथा आभूषण, कपड़ा आदि खरीद कर घर में रखे थे, जो चोरों ने चोरी कर ली. बताया गया कि चोरों ने बगल के सोनेलाल साह तथा संजय साह के घर में भी दीवाल फांदकर घुसने के बाद लाखों रुपये के आभूषण तथा बर्तन आदि चुरा ले गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक जगह तीन घरों में चोरी करने के बाद गांव के राजू महतो के घर का ताला काट कर आभूषण, कपड़ा एवं नकद रुपये की चोरी कर ली गयी है. लोगों को चोरी होने की जानकारी शुक्रवार की अहले सुबह नींद खुलने के बाद हुई. बताया गया कि दिनेश साह की पत्नी की जब सुबह में नींद खुली तो घर के भीतर बिखरे सामान देख रोने-चिल्लाने लगी. महिला के रोने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों को बाद में पता चला कि गांव के चार घरों में चोरी हुई है. लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि धनकौल गांव में अज्ञात चोरों ने चार घरों में चोरी की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. गृहस्वामी ने लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version