वैशाली जिले के सराय थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने लोगों से बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्व पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. त्योहार के दौरान संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना देने की भी उन्होंने लोगों से अपील की. कहा कि त्योहार के दौरान गड़बड़ी, उपद्रव या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया कुणाल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, पूर्व मुखिया मनोज पंडित, मो एजाज, गौरव कुमार, मोहित कुमार, मो नुरसैद आलम, रौशन कुमार, चंदेश्वर शर्मा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे. गुरुवार को लालगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सीओ स्मृति साहनी, लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल, थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं एसआइ राजाउर रहमान कुमार के साथ अलावा नगर परिषद अध्यक्ष कंचन कुमार साह, नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष कुमार आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस हर स्तर पर चौकसी बरत रही है. शहर से लेकर गांव के चौक-चौराहे पर पुलिस गश्त कर रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब पुलिस को देने की अपील की. बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय, चंचल राय, लालबाबू सहनी, नन्हे खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है