hajipur news. डाक टिकट प्रदर्शनी का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के रेल प्रेक्षागृह में भारतीय डाक विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी वैशाली पेक्स का हो रहा है आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:05 PM

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के रेल प्रेक्षागृह में भारतीय डाक विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी वैशाली पेक्स का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया. इस दौरान हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, डीएम यशपाल मीणा, अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर, जनरल, बिहार परिमंडल, पटना अभिषेक कुमार, उपमहाप्रबंधक (सा), पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर, अरबिंद कुमार रजक, मुख्य दावा अधिकारी, पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर, हर किशोर राय, पुलिस अधीक्षक, हाजीपुर एवं पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना भी उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय डाक विभाग द्वारा सोन रेल पुल, सोन नगर एवं बुद्ध अस्थि कलश स्तूप पर विशेष आवरण का विमोचन भी किया गया.

इस दौरान बताया गया कि भारतीय डाक विभाग, वैशाली डाक मंडल के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी में वैशालीपेक्स-2024 में जब से डाक टिकट अस्तित्व में आये थे, तब से लेकर आजादी के बाद और अब तक के डाक टिकट की प्रदर्शनी लगायी गयी है. डाक विभाग द्वारा एवं डाक टिकट संग्राहकों के द्वारा काफी पुराने डाक टिकट से लेकर आज के आधुनिक युग के बेहतरीन डाक-टिकट एवं विशेष आवरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. साथ ही दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चों के बीच क्विज, पत्र लेखन, चित्रकला, डाक टिकट चित्रकला एवं नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किये जा रहे हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को प्रदर्शनी के समापन के दिन पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version