शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों का कटेगा चालान

हाजीपुर शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस केंद्र में एसपी ने यातायात पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:32 PM

हाजीपुर शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस केंद्र में एसपी ने यातायात पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. इस दौरान एसपी ने खासकर शहर के मुख्य मार्गों एवं चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम को लेकर कई आवश्यक निर्देश देते हुए अवैध पार्किंग एवं नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने एवं दुकान के आगे बोर्ड लगाने तथा रिक्शा-ठेला खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी हरकिशोर राय ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में प्रतिनियुक्त सभी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. शहर के विभिन्न चोक-चौराहों एवं जाम लगने वाले संवेदनशील स्थानों पर वाहनों के आवागमन को सुचारु रखते हुए जाम नहीं लगने देंगे. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वाले बाइक या चरपहिया वाहन चालकों का चालान काटने के साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे. दुकानों के आगे साइन बोर्ड लगाने तथा ठेला-खोमचा लगाने पर सख्त मनाही की गयी है. सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाने के लिए विशेष वेंडिंग जोन बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. शहर में बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड एवं बस स्टॉपेज तथा ऑटो स्टॉपेज के लिए निर्धारित स्थान के लिए नगर परिषद को पत्राचार किया गया है. इस दौरान एसपी ने यातायात पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार साह, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को सभी चेकपोस्टों पर तैनात पुलिस बलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया, साथ ही मौके से अनुपस्थित रहने या अवैध कार्य करते पकड़े जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version