Loading election data...

अगर हम सत्ता न संभालते, तो पूरी तरह से बर्बाद हो जाता बिहार और लोगों का जीवन : नीतीश

वैशाली लोकसभा क्षेत्र के गोरौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारे-इशारे में राजद व तेजस्वी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने इतने सारे रोजगार दिये. जो विकास के काम हम लोग कर रहे थे, उसका क्रेडिट अब वह लेना चाह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:57 PM

प्रेमराज (गोरौल). वैशाली लोकसभा क्षेत्र के गोरौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारे-इशारे में राजद व तेजस्वी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने इतने सारे रोजगार दिये. जो विकास के काम हम लोग कर रहे थे, उसका क्रेडिट अब वह लेना चाह रहा है. वह सब उल्टा पुल्टा बोल रहा है. इसीलिए एनडीए में आ गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बिहार के 10 लाख शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दी जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. वे रविवार को गोरौल प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय प्रेमराज में वैशाली लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार वीना देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के 18 साल पूरे हो गये. अब जो नया वोटर बना है, उसे पुराने राज की जानकारी नहीं होगी. उन्होंने सभा में उपस्थित भीड़ से कहा कि आप लोग बताइए कि उस समय किस तरह की सरकार थी. जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री बना, तभी से हिंदू – मुस्लिम का विवाद समाप्त हो गया और बिहार में अमन चमन का माहौल बना. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार आदि के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम कराया गया. पूरे बिहार के लिए विकास का काम हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली जिले से मेरा पुराना रिश्ता और यहां के लोगों से संबंध रहा है. वैशाली में भी विकास का बहुत काम हुआ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज, पारामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग काॅलेज, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, आइटीआइ कॉलेज, सड़क, पुल, पुलिया, पावर सब स्टेशनों का निर्माण कराया. उन्होंने कहा कि अगर हम लोग बिहार को नहीं संभालते तो आज युवा अशिक्षित रह जाते और देश में बिहार का कोई स्थान नहीं रहता. जीवन तबाह और बर्बाद हो जाता. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया, जिसका नतीजा है कि जितनी महिला सिपाही बिहार में है, उतनी देश के किसी राज्य में नहीं है. विश्व बैंक से कर्ज लेकर महिलाओं द्वारा समूह चलाया गया. जिसका नाम जीविका रखा गया. आज बिहार में 10 लाख 51000 समूह संचालित है. इसमें 1 करोड़ 31 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई है और अपना जीवकोपार्जन कर रही है. सभा में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी राजसभा सांसद संजय झा, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version