मुखिया के भतीजे का अपहरण, बरामद, सड़क जाम

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुखिया के भतीजे का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को बाजीतपुर बैंक ऑफ इंडिया के पास जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:10 PM

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुखिया के भतीजे का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को बाजीतपुर बैंक ऑफ इंडिया के पास जाम कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डेढ़ घंटे के भीतर अपह्त युवक को बरडीहा गांव से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में अपहृत युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम बाजीतपुर कर्तार गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी रमण लाल साह का पुत्र हर्ष आर्यन अपने साथियों के साथ घर के पास सड़क पर टहल रहा था. इसी दौरान मालपुर की तरफ से आये कार सवार चार बदमाश उसे खींच कर कार में बैठा बरडीहा की तरफ भाग निकले. ग्रामीणों की शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गये. आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. अपह्त युवक के चाचा राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुखियापति मौजेलाल साह ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जानकारी लेने के बाद छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे के भीतर युवक को बरडीहा गांव से घायल अवस्था में बरामद कर लिया. इस मामले में अपहृत के बयान पर बरडीहा गांव निवासी आदित्य कुमार उर्फ पोल्टी, रामचंद्र राय के पुत्र पप्पू कुमार, कुणाल कुमार तथा अन्य के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि आरोपितों ने हत्या की नीयत से पिस्टल के बट व चाकू से युवक के गले पर हमला कर जख्मी कर दिया. पीएचसी में इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व बाजीतपुर गांव में दोनों पक्ष के युवकों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान बाजीतपुर के युवकों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था. मामले में दूसरे पक्ष के युवक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

पुलिस उस मामले में कार्रवाई कर ही रही थी कि अपहरण की घटना हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version