ट्रक में दुपट्टा फंसने के कारण बाइक से गिरकर बच्चे की मौत, मां घायल

लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां चौक के पास अपने पति एवं बच्चे के साथ बाइक से जा रही एक महिला का दुपट्टा ट्रक में फंसने के कारण गिरने से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:03 PM

हाजीपुर.

लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां चौक के पास अपने पति एवं बच्चे के साथ बाइक से जा रही एक महिला का दुपट्टा ट्रक में फंसने के कारण गिरने से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना में पति बाल-बाल बच गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला एवं बच्चे को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया तथा महिला का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से भी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात लालगंज थाना क्षेत्र के नुनू बाबू चौक स्थित किराये के मकान में रहकर निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सुमित कुमार अपनी पत्नी काजल कुमारी एवं दस वर्षीय पुत्र रेयांश कुमार के साथ अपने घर हाजीपुर से बाइक से क्लीनिक पर जा रहे थे. इसी दौरान पोझियां चौक के पास अचानक बगल से जा रहे ट्रक में महिला का दुपट्टा फंस गया. जिससे बच्चे के साथ महिला सड़क पर गिर गयी. ट्रक के नीचे आने के कारण मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में दोनाें को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. महिला का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. बताया गया कि महिला का दोनों पैर कुचल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंच गये जहां बच्चे को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि घायल महिला की मां निर्मला देवी रेफरल अस्पताल से रिटायर्ड चिकित्सक है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कहीं से सड़क दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version