लालगंज में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत

करताहां थाना क्षेत्र की भटौली भगवान पंचायत के वार्ड संख्या आठ भटौली गांव में बुधवार की दोपहर एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:36 PM
an image

लालगंज. करताहां थाना क्षेत्र की भटौली भगवान पंचायत के वार्ड संख्या आठ भटौली गांव में बुधवार की दोपहर एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गयी. परिजन बच्चे को लेकर लालगंज रेफरल अस्पताल ले गये. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक विराट कुमार भटौली गांव निवासी रौशन कुमार सिंह का पुत्र बतया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर घर के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे. घर के आंगन पानी में भरी बाल्टी रखी हुई थी. बताया जाता है कि खेलते हुए बच्चा बाल्टी के पास पहुंचा और अचानक वह बाल्टी में गिर गया. थोड़ी देर बाद परिजनों की नजर बाल्टी में गिरे बच्चे पर पड़ी. यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनाें ने बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे लेकर लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां डाॅक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मृतक के घर पर पहुंच गये. आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version