महनार.
महनार नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 फतेहपुर कमाली में गंगा नदी छठ घाट पर मंगलवार को डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक दस वर्षीय प्रिंस कुमार फतेहपुर कमाली जहाज घाट निवासी संजय सिंह कुशवाहा का पुत्र था. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने सीएचसी महनार के समीप महनार-हाजीपुर एनएच 122 बी को जाम कर दिया. घटना के सूचना पर पहुंचे महनार सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रिंस गंगा नदी किनारे छठ घाट देखने गया था. वहां पैर फिसलने की वजह से वह नदी के गहरे पानी में डूब गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. बच्चे को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार के सामने महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग एनएच 122बी को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर लोगों ने आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि सरकार गोताखोरों पर काफी पैसे खर्च करती है, जबकि महापर्व छठ के मौके पर उक्त घाट पर गोताखोर की व्यवस्था नहीं की गयी थी. अगर वहां गोताखोर रहता, तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंचे महनार सीओ रत्नेश मोहन ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. साथ ही पीड़ित परिजन को मुआवजा देने के आश्वासन दिया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है