जेसीबी से खोदे गये पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौक के पास जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा कंचनपुर गांव निवासी अविनाश कुमार यादव सात वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:29 PM

हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौक के पास जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा कंचनपुर गांव निवासी अविनाश कुमार यादव सात वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर के करीब बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अविनाश कुमार यादव के पुत्र सोनू कुमार घर के पास सड़क किनारे से जा रहा था. इसी दौरान बच्चा हाजीपुर-महनार मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में भरे पानी में पैर फिसलने के कारण गिर गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. काफी देर तक बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान किसी की नजर पानी भरे गड्ढे में उपलाते बच्चे के शव पर पड़ी. मौके पर जुटे लाेगों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये तथा हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा बस्ती वाले इलाकों में भी अलग से सड़क की भराई नहीं कराकर किनारे से ही मिट्टी की कटाई कर दी गयी है जिसके कारण बच्चे की मौत हुई है. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पानी गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version