चिराग ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ किया रोड शो, मांगा जीत का आशीर्वाद

हाजीपुर लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन एनडीए उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में एनडीए के दिग्गज नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया. चिराग ने जंदाहा व हाजीपुर में रोड शो कर जीत का आशीर्वाद मांगा. हाजीपुर में उन्होंने सर्किट हाउस के समीप अपने पिता पद्मभूषण स्व रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:55 PM
an image

हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन एनडीए उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में एनडीए के दिग्गज नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया. चिराग ने जंदाहा व हाजीपुर में रोड शो कर जीत का आशीर्वाद मांगा. हाजीपुर में उन्होंने सर्किट हाउस के समीप अपने पिता पद्मभूषण स्व रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू किया. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आदि के साथ हाजीपुर शहर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे यहां चुनाव सांसद बनने के लिए नहीं बल्कि नई ऊर्जा और एक नये उत्साह के साथ हाजीपुर को पुनः विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए लड़ रहा हूं. इस संकल्प को पूरा करने के लिए जरूरी है आप सब के समर्थन की। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मेरे नेता मेरे पिता रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर की देवतुल्य जनता की सेवा का मौका मिला है. कहा कि उनके राजनीतिक गुरु व पिता ने जो सपना पापा ने हाजीपुर के लोगों के लिए देखा था, उसे पूरा करने मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने पापा को स्नेह और आशीर्वाद दिया, ठीक वैसे ही मुझे अपना बेटा, भाई -भतीजा मानकर आशीर्वाद दें. उन्होंने लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य को पूरा करने के साथ एक विकसित, शिक्षित और सशक्त हाजीपुर के निर्माण के लिए एकजुट होकर संकल्प लेने का आह्वान किया. रोड शो के दौरान जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत किया. राजेंद्र चौक के समीप जेसीबी से पुष्प वर्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version