हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 में लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान हैं. जिन्होंने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने अनवरपुर चौक पर स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं माल्यार्पण के बाद बाबा साहेब की प्रतिमा को कुछ लोगों ने दूध से धोया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. चिराग पासवान ने इसकी आलोचना की है और अपनी प्रतिक्रिया इस प्रकरण को लेकर दी.
क्या है पूरा प्रकरण..
हाजीपुर में नामांकन के बाद बाबा साहेब अंबेडकर की जिस प्रतिमा पर चिराग पासवान ने माल्यार्पण किया तो उस प्रतिमा केा कुछ लोगों ने दूध से धोया जिसका वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन जब यह मुद्दा गरमाया तो चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया इस प्रकरण पर दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इसकी निंदा की और कहा ये सोच और मानसिकता वही है जिसके खिलाफ बाबा साहेब अंबेडकर हमेसा रहे.
क्या बोले चिराग पासवान..
चिराग पासवान ने कहा कि ये वही सामंती मानसिकता है जिसके खिलाफ रामविलास पासवान जी ने लड़ाई लड़ी थी. आज मैं बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बात करके बिहार और बिहारियों के विकास की बात करता हूं तो ये कांग्रेस और राजद के नेता व उनके समर्थक जाति, छूत-अछूत और भेदभाव की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं तो ऐसे में हर जाति-धर्म के सभ्य बिहारी ये देख रहे हैं. वो देख रहे हैं कि बिहार में इन भावनाओं को कौन भड़का रहा है.
बिहार को बर्बाद करने का आरोप..
चिराग पासवान ने कहा कि जो इस मानसिकता को बढ़ावा देते हैं उन्हीं लोगों ने बिहार को आजतक पिछड़ा बनाया है और बर्बादी के कगार पर लाया है.