Loading election data...

हाजीपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का चिराग पासवान ने लिया जायजा, NSG-SPG ने संभाला मोर्चा

सोमवार 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाजीपुर में जनसभा आयोजित होगी. इस सभा की तैयारियों का जायजा रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (राविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिया

By Anand Shekhar | May 12, 2024 9:09 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के कुतुबपुर में एनडीए उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चिराग पासवान के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. रविवार की शाम हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने मंच व दर्शक दीर्घा में बने पंडाल में की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बताया गया कि पीएम के स्वागत में जगह-जगह पर तोरणद्वार बनाये गये हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत सभी प्रमुख नेताओं के साथ तैयारी को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की.

NSG ने संभाला मोर्चा

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल के आसपास का इलाका किले के रूप में तब्दील हो चुका है. एसपीजी व सुरक्षा बलों के जवानों ने सभास्थल के समीप मोर्चा संभाल लिया है. कार्यक्रम को लेकर लगभग दो सौ मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दो हजार से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर भव्य स्टेज व पंडाल का निर्माण कराया गया है.

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को भी लगातार परखा जा रहा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर रविवार को एसपीजी व एनएसजी ने मॉकड्रिल कर तैयारियों को परखा. डीएम-एसपी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण आदि की व्यवस्था की जानकारी ली. इलाके की स्कैनिंग के साथ-साथ मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी.

डॉग स्क्वायड ने भी सुरक्षा व्यवस्था को परखा. पूरे इलाके की बैरिकेडिंग की गयी है. सभास्थल तक जाने के लिए आमलोगों के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं. वहीं नेता व मंच पर जाने वालों के लिए अलग गेट बनायी गयी है. वीआईपी, वीवीआईपी व मीडिया की इंट्री के लिए अलग-अलग गेट बनाया गया है. सभी इंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे.

युद्धस्तर पर पूरी की गयी तैयारियां

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभास्थल पर मंच, हेलीपैड, दर्शक दीर्घा आदि का कार्य पूरा किया गया है. कार्यक्रम स्थल के समीप तीन हेलीपैड बनाये गये हैं. बताया जाता है कि पीएम के साथ एसपीजी व एसपीजी कमांडो का हेलिकॉप्टर सभास्थल के समीप लैंड करेगा. वहां से पीएम का कारकेड सभास्थल पर पहुंचेगा. रविवार को पीएम के कारकेड को हेलीपैड से सभास्थल तक लाने-ले जाने का कई बार रिहर्सल किया गया. वहीं कार्यक्रम स्थल व इसके आसपास के एरिया को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है.

सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग का किया मॉकड्रिल

पीएम के कार्यक्रम को लेकर की गयी तैयारी को हर स्तर पर परखा जा रहा है. रविवार की दोपहर सेना के हेलीकॉप्टर ने सभास्थल के पास लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया. सेना के हेलीकॉप्टर ने सभास्थल के आसपास उड़ान भरी तथा कई बार हेलीकॉप्टर से लैंडिंग का अभ्यास किया. लैंडिंग के दौरान एसपीजी व एनएसजी के पदाधिकारी व कमांडों भी मौजूद थे.

पीएम के कार्यक्रम के दौरान डायवर्ट रहेगा रूट

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. कार्यक्रम के दौरान पटना एवं जंदाहा की तरफ से पासवान चौक होते हुए रामअशीष चौक से एनएच-22 होते हुए मुजफ्फरपुर के तरफ जाने वाली सभी वाहनों को बीएसएनएल गोलंबर के पास से डायवर्ट कर अंजानपीर चौक से लालगंज होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए परिचालन कराया जाएगा.

वहीं मुजफ्फरपुर की तरफ से एनएच-22 होते हुए हाजीपुर, पटना की ओर आने वाले सभी वाहनों को भगवानपुर के ईमादपुर मोड़ के पास से डायवर्ट कर महुआ मंगरु चौक होते हुए हाजीपुर, पटना के तरफ परिचालन कराया जाएगा. इसी तरह महुआ मोड़ के पास से भी एनएच-22 होते हुए मुजफ्फरपुर के तरफ जाने वाली सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को महुआ रोड से परिचालन कराया जाएगा.

Also Read: नरेंद्र मोदी के दीदार को पूजा की थाल लेकर पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं, छोटे बच्चे भी पोस्टर ले कर रहे इंतजार, तस्वीरों में देखें पीएम का रोड शो

Exit mobile version