hajipur news. लालगंज थाना का चौकीदार शराब के नशे में गिरफ्तार

शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी के निर्देश पर की गयी कार्रवाई, अब तक कई पुलिसकर्मी जा चुके हैं जेल

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:41 PM
an image

हाजीपुर.

मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र के एक चौकीदार का शराब पीते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. चौकीदार 3/4 नरेश राम का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर उसे थाना पर लाया गया. थाना पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जब उसकी जांच की गयी, तो उसके शरीर में एल्कोहल की मात्रा की पुष्टी हुई. इसके बाद एसपी के निर्देश पर लालगंज थाना की पुलिस ने चौकीदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चौकीदार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. कई पुलिसकर्मी खा चुके हैं जेल की हवामालूम हो कि सोमवार को महुआ थाना के एएलटीएफ तीन के एएसआइ समेत सात पुलिसकर्मियों को देसी-विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन सभी पर जब्त शराब में से कुछ शराब की चोरी खुद के पीने के लिए तथा बेचने के लिए आरोप लगा है. इसके पूर्व बीते 27 जुलाई को जब्त की गयी शराब की चोरी व उसे बेचने के आरोप में भगवानपुर थाना के तीन चौकीदार, एक होमगार्ड व पुलिस वैन के चालक समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं, पिछले वर्ष 16 सितंबरको सराय थाना की पुलिस द्वारा जब्त शराब को थाना के मालखाना से वैन पर लोड कर धंधेबाजों के हाथों बेचने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया था. सभी को जेल भी भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version