hajipur news. चाउमीन बेचने वाले ने युवक पर चाकू से किया हमला, घायल

महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर बजरंगबली चौक का मामला, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर चाकू मारने वाले आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:14 PM

महनार. महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर बजरंगबली चौक पर चाउमीन खाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट तथा चाकूबाजी की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर चाकू मारने वाले आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि बुधवार की रात तीन युवक देशराजपुर बजरंगबली चौक स्थित चाऊमीन दुकान पर चाऊमीन एगरौल खाने के लिए गये थे. तीनों युवक एगरॉल बनाने के लिए दुकानदार को कह कर पान दुकान के पास चले गये. इसी दौरान एक व्यक्ति एगरॉल लाने के लिए दुकान पर गया तो दुकानदार ने कहा कि जिसने ऑर्डर दिया है, पहले उसको भेजो. इसी बात को लेकर युवक गुस्सा हो गया और दुकानदार कुंदन कुमार से कहासुनी करने लगा. इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट होने लगी. आरोप है कि मारपीट के दौरान कुंदन कुमार ने मिर्च पाउडर युवक पर झोंक दिया और दुकान पर रखे चाकू से देशराजपुर निवासी सरोज कुमार उर्फ नेता के ऊपर हमला कर दिया. उसे लगातार चार-पांच जगह पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे सरोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों के बीच विवाद होता देख लोग बीच-बचाव करने पहुंचे. इस दौरान चाकू छीना-झपटी में कुंदन कुमार के हाथ की अंगूलियां कट गयी. विवाद के दौरान दुकान पर रखे सामान, अंडे आदि क्षतिग्रस्त हो गये.

दस दिने पहले भी हुई थी कहासुनी

बताया गया की दस दिन पूर्व भी उसी युवक के साथ दुकानदार की जमकर कहासुनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने घायल सरोज कुमार उर्फ नेता एवं कुंदन कुमार को इलाज के लिए सीएचसी महनार पहुंचाया गया. जहां से सरोज की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version