महनार. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में महनार नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बालक) के खेल मैदान में दो दिवसीय महनार महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ. जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधायक बिना सिंह, जिला पार्षद मनींद्र नाथ सिंह, उपेंद्र कुमार राय, पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह और नगर परिषद महनार के सभापति रमेश कुमार राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. इससे पहले, उमेश सिंह कुशवाहा और बिना सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर प्रेम व शांति का संदेश दिया. महनार विधायक ने कहा कि महनार की भूमि सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है और यह महोत्सव हमें अपनी विरासत पर गर्व करना सिखाता है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने महनार में विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और महोत्सव को भव्य बनाने में अपना सहयोग जारी रखने की बात कही. पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच देना है ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके. उन्होंने महोत्सव के बजट में वृद्धि न होने पर नाराजगी जताई और इसे 50 लाख रुपये करने की मांग की. साथ ही, जाति-पाति की बेड़ियों को तोड़कर एकजुट होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की. जिला पार्षद मनींद्र नाथ सिंह ने महनार-हाजीपुर मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई और जल्द मरम्मत की मांग की. उन्होंने महाशिवरात्रि जुलूस पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई. जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय ने महनार को अनुमंडल बनाने में स्व मुंशीलाल राय की भूमिका को याद किया. वहीं, नगर परिषद सभापति रमेश कुमार राय ने महोत्सव की अवधि और बजट बढ़ाने के साथ अनुमंडल अस्पताल और खेल मैदान निर्माण की मांग की.
शिवचंद्र राम ने तेजस्वी यादव का किया जिक्र
महनार महोत्सव का मंच राजनीतिक बयानबाजी का अखाड़ा बन गया. विभिन्न दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किए और निशाना साधा. शिवचंद्र राम ने अपने भाषण में तेजस्वी यादव का जिक्र किया, जबकि विधायक बिना सिंह ने महनार के पूर्व विधायक रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. जब उमेश सिंह कुशवाहा ने बोलना शुरू किया, तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को रेखांकित किया और महोत्सव के मंच पर राजनीति करने पर नाराजगी जतायी.
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, महनार एसडीओ नीरज कुमार, डीसीएलआर मेघा कश्यप, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सबिता कुमारी और संतोष कुमार सिंह, बीडीओ महनार मुकेश कुमार, सहदेई की प्रिया कुमारी, देसरी के प्रशांत कुमार प्रशुन्न, सीओ महनार पूजा राय, सहदेई की अनुराधा कुमारी, एमओ महनार पुष्पक कुमार, सहदेई की मोनिका कुमारी, बीइओ अहिल्या कुमारी, बीपीआरओ विकास कुमार के अलावा भाजपा नेता मनोज मेहता, जदयू प्रदेश सचिव श्याम राय, संजय कुमार राय, भोला सिंह कुशवाहा, धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू भाई, मनोज कुमार मेहता, विजय शर्मा, सुनील शर्मा, अविनाश राय, मिथिलेश कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर राय, जवाहर साह, परमानंद राय, जया कामरान, बिनोद भगत, मो. आबिद हुसैन, इंद्रजीत राय, ईश्वरचंद सिन्हा, राजीव रंजन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मदन राय, विपिन ठाकुर, गेनहारी पासवान, मो. इरशाद अंसारी, सुबोध सिंह कुशवाहा, नंदलाल राय, नप वार्ड पार्षद अशोक राय, नागेश्वर चौधरी, शिवचंद्र पासवान, गणेश सिंह और विनोद भगत आदि भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

