hajipur news. प्रगति यात्रा के दौरान महनार में आइटीआइ का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ आइटीआइ का निरीक्षण भी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:23 PM

महनार . वैशाली में 28 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावि प्रगति यात्रा के दौरान महनार प्रखंड की पहाड़पुर विशनपुर पंचायत के सुरहा गांव में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज भवन सहित अन्य योजनाओं के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है. रविवार को जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों आदि के साथ आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया. अधिकारियों से उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली. बताया गया कि समय सीमा के अंदर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने बैठने की व्यवस्था सहित उद्घाटन स्थल तक की जानकारी ली. हेलिपैड के लिए भी चिह्नित स्थल का भी निरीक्षण किया. कॉलेज से सटे खेत में हेलिपैड बनाने की तैयारी चल रही है. मौके पर उपस्थित डीडीसी, एसडीओ आदि से उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों को अपने स्तर से देखते हुए जल्द पूरा करने को कहा. इसके पूर्व उन्होंने अधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय महनार में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा किया. बैठक जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने को कहा गया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईआईटी कॉलेज महनार का उद्घाटन करेंगे. साथ ही महनार एवं जंदाहा के लिए करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. महनार में व्यवहार न्यायालय भवन, कैदी हाजत, अग्निशमन भवन, जंदाहा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदि भवन का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा. इस मौके पर डीसीसी कुंदन कुमार, एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, आईटीआई महनार के प्राचार्य मनोज कुमार प्रसाद, बीडीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह, जदयू नेता महेंद्र राम, श्याम राय, राजू सिंह,राकेश रंजन उर्फ गुड्डू, मिथिलेश कुमार गुप्ता, हरेंद्र पासवान, रामानंद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version