hajipur news. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कल, 318 करोड़ की 125 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री महनार में आइटीआइ कॉलेज का उद्घान करने जायेंग और वहां से वापस हाजीपुर आकर बीका में सचिवालय व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:27 PM
an image

हाजीपुर/पटेढी बेलसर . अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा गांव पहुंचेंगे. वे यहां करीब 318 करोड़ रुपये की लगभग 125 विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान सीएम प्रखंड के नगवां गांव में भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी तेजी से चल रही है. मुख्यमंत्री सोमवार हेलीकॉप्टर से नगवां गांव स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पहुंचेंगे. वहां पर जिले की विभिन्न विकास योजनाओं के लगाये गये शिलापट्ट का रिमोट कंट्रोल से अनावरण करेंगे. खेल मैदान के पास ही जल जीवन हरियाली मिशन से जीर्णोद्धार कराये गये अमृत सरोवर में मछली का जीरा डालकर जीविका दीदियों को सौंपेंगे. सीएम इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय नगवा तथा उसके कैंपस में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी जायेंगे. विद्यालय में विभिन्न विभागों की लगायी गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. सीएम का नगवां गांव स्थित स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के आवास पर स्थित विधायक के निजी तालाब में भी मछली का जीरा डालने का कार्यक्रम है. इस दौरान सीएम एनडीए कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. यहां से मुख्यमंत्री महनार में आइटीआइ कॉलेज का उद्घान करने जायेंग और वहां से वापस हाजीपुर आकर बीका में सचिवालय व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

पदाधिकारियों ने तैयारी का लिया जायजा

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. पुलिस बल, पुलिस साइबर सेल,अर्धसैनिक बल के जवान के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते की तैनाती रहेगी. ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग के साथ पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. शनिवार को तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त सरवन एम, डीआइजी चंदन कुशवाहा ने नगवां गांव पहुंच डीएम यशपाल मीणा तथा एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ तैयारियों का जायजा लिया. आयुक्त में प्रगति यात्रा की तैयारियों की हर एक बिंदु पर पूरी जानकारी ली. सीएम के आगमन स्थल से लेकर भ्रमण मार्ग तथा प्रस्थान मार्ग को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान विधायक सिद्धार्थ पटेल, एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज भी मौजूद थे. आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मौना गांव स्थित सीएम के प्रगति यात्रा में प्रस्तावित वाया नदी के निरीक्षण कार्यक्रम का भी मुआयना किया. इस मौके पर जद यू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. मौसम खराब रहने पर सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं सीएम : घना कोहरा को देखते हुए सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर खास तैयारी की जा रही है. सोमवार की सुबह घने कोहरे व मौसम खराब रहने की स्थिति में मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से भी नगवा आ सकते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन सड़क मार्ग से सीएम के नगवा आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है. संभावित रूट पर भी विशेष तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version