hajipur news. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कल, जिले को देंगे करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान विकास की जमीनी हकीकत की पड़ताल करेंगे सीएम, बीका में पदाधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षात्मक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:25 PM

हाजीपुर. शनिवार को प्रगति यात्रा के सिलसिले में यहां आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से सबसे पहले पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव में पहुंचेंगे. वहां से करीब तीन सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन के साथ-साथ विकास कार्यों का मुआयना भी करेंगे. इस दौरान वे जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे. नगवा में वे करीब डेढ़-दो घंटे तक रुकने के बाद हेलिकॉप्टर से महनार पहुंचेंगे. वहां बिशनपुर स्थित नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन और उसी कैंपस में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वहां से वे हवाई मार्ग से ही हाजीपुर पहुंचेंगे. यहां बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान के सभागार में सचिवालय व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले की विकास योजनाओं की प्रगति, कार्यान्वयन व उनकी स्थिति पर चर्चा करेंगे.

बेलसर में विकास कार्यों का लेंगे जायजा

पटेढ़ी बेलसर. शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटेढी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव से करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ तथा उद्घाटन करेंगे. वे यहां जल जीवन हरियाली के तहत अमृत सरोवर में मछली का जीरा डालकर जीविका दीदियों को सौंपेंगे. हेलिपैड स्थल के पास बन रहे पंचायत सरकार भवन, उच्च विद्यालय,अमृत सरोवर आदि का मुआयना करेंगे. गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भ्रमण करेंगे. जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे. नगवां गांव में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ जीविका दीदियों से भी मुलाकात करने की चर्चा है. प्रशानिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नगवा गांव के कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से बीबीपुर, फतहपुर, चिंतामनपुर आदि गांव से होते हुए मौना गांव पहुंचेंगे. वहां वाया नदी की उड़ाही सह बांध निर्माण का आधारशीला रखेंगे.

की गयी है सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक रूट में भी परिवर्तन किया गया है. मुख्यमंत्री के हेलिपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न प्वाइंट पर पदाधिकारी तैनात रहेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने बताया कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की कड़ी नजर है. बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्क्वायड की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version