12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. किसानों की सहूलियत के लिए हर जिले में खोला जा रहा सहकारिता बैंक

लालगंज प्रखंड के पंचदमिया गांव में कृषि में युवाओं की भागीदारी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया

लालगंज नगर . लालगंज प्रखंड के पंचदमिया गांव में कृषि में युवाओं की भागीदारी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सहकारिता बैंक खोला जा रहा है, जिससे किसानों का काम काफी आसान होगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बैंक के एटीएम कार्ड का विमोचन किया. मंत्री ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार गांव में हो रहा है. कृषि मंत्री के रूप में पहले भी मैं पंचदमिया गांव आया था. उन्होंने ममता महिला किसान क्लब को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने जागृति कला केंद्र के सचिव सह राष्ट्रीय कृषि शिक्षा विशेषज्ञ डॉ अभय नाथ सिंह के द्वारा भारत की पहली महिला किसान क्लब का गठन एवं भारत में पहली बार गांव में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के लिए बधाई दी.

कृषि हमारी आत्मा : विधायक

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि कृषि हमारी आत्मा है. कृषि और सहकारिता दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। कार्यक्रम के संयोजक सह जागृति कला केंद्र के सचिव डॉक्टर अभय नाथ सिंह ने कहा कि गांव में सेमिनार पहली बार आयोजित किया गया है. जिसमें कई वैज्ञानिक भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 सालों से अपने संसाधन से गांव में कार्यक्रम किया जा रहा है. किसानों के सम्मान एवं कृषि को लाभप्रद एवं रोजगारपरक बनाना प्रमुख उद्देश्य है. इस अवसर पर केंद्रीय रेशम बोर्ड, असाम के वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र कुमार जिज्ञासु, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक ,अमृता ओझा, रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अमृतपुर पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार, लालगंज आत्मा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कार्यक्रम स्थल के समीप लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल व किसानों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. नर्सरी विशेषज्ञ रामबीर चौरसिया, मोटा अनाज से संबंधित अनिता कुशवाहा की प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान आनलाइन माध्यक्ष से बोस्टन, यूएसए से डॉ अभिमन्यु ठाकुर, हांगकांग से डॉ ईशा गौरव, पीट्सबर्ग से डॉ मणि शेखर, प्रयागराज से डॉ अनुज कुमार मिश्रा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर से डॉ रंजना कुमारी आदि ने भाग लिया. वहीं डॉ सीवी रमण विश्वविद्यालय, भगवानपुर के 150 विद्यार्थी एवं प्राध्यापक के अलावा आईसीएआर, पटना के एसके अहिरवाल, डॉ वेद प्रकाश सहित कई वैज्ञानिकों ने भी सेमिनार में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें