जंदाहा में ट्रक से कुचल कर कॉलेजकर्मी की मौत, एक जख्मी
जंदाहा-हाजीपुर एनएच 322 पर जंदाहा थाना के कजरी खुर्द गांव के समीप रविवार को तेज रफ्तार के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
अरनियां (जंदाहा). जंदाहा-हाजीपुर एनएच 322 पर जंदाहा थाना के कजरी खुर्द गांव के समीप रविवार को तेज रफ्तार के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान जंदाहा थाना के रोहुआ निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र राय के पुत्र करीब 52 वर्षीय महेश प्रसाद राय के रूप में की गयी. वे रामशरण राय कॉलेज पानापुर मकनपुर में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. वहीं घायल की पहचान जंदाहा थाना के रोहुआ निवासी सेवानिवृत शिक्षक अशर्फी राय के पुत्र करीब 55 वर्षीय भूषण राय के रूप में की गयी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार महेश प्रसाद राय अपने ग्रामीण भूषण राय के साथ बाइक से अपने घर से हाजीपुर जा रहे थे. जैसे ही दोनों एनएच 322 पर कजरी खुर्द पुल के समीप पहुंचे कि एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वैन का गेट खुलने से बाइक पर बैठे महेश प्रसाद राय बाइक से सड़क पर गिर गए तथा बोलेरो हाजीपुर की ओर भाग निकला. वहीं बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक चला रहे भूषण राय भी सड़क के दूसरी ओर गिरकर जख्मी हो गये. इसी दौरान जंदाहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने महेश राय को कुचल दिया. इस घटना में महेश प्रसाद राय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. मृतक के परिजन एवं ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप एनएच को जाम कर दिया. इसकी सूचना पर जंदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए देसरी, सहदेई एवं राजापाकर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पर रामशरण राय कॉलेज के निदेशक राजद के जिला प्रधान महासचिव प्रोफेसर संजय कुमार राय भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है