hajipur news. शादी का झांसा देकर युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली निकली पांच बच्चों की मां

पति को पैरालाइसिस अटैक आने पर उसे व बच्चों को छोड़कर पहुंची थी प्रेमी के पास, जहां उसे इनकार मिला

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:17 PM

महुआ . थाना क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पूर्वी चंपारण की युवती शादीशुदा और पांच बच्चों की मां निकली. आरोपित के परिजन की शिकायत पर पहुंची महिला विकास मंच की सदस्यों ने पीड़िता के परिजनों से जब इस संबंध में बात की, तो पता चला कि युवती शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं. इसे बाद महिला मंच की सदस्या पीड़िता के पति व बच्चों को लेकर महुआ थाना पहुंची. बाद में बॉन्ड भरकर सभी को छोड़ दिया गया. भागवतपुर तरौरा के युवक पर लगाया था आरोप पूर्वी चंपारण जिले की 35 वर्षीय महिला ने महुआ थाना क्षेत्र के भागवतपुर तरौरा गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस को दिये गये आवेदन में महिला ने आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया पर युवक से उसकी पहचान हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. धीरे-धीरे दाेनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और वे दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे. कभी महिला महुआ आ जाती, तो कभी उससे मिलने युवक पूर्वी चंपारण चला जाता था. एक सप्ताह पूर्व महिला ने युवक पर शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने इनकार कर दिया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया था. बताया जाता है कि पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत महिला विकास मंच हाजीपुर से की. जिलाध्यक्ष वीणा मानवी, मंच की प्रियंका कुमारी व अन्य सदस्यों के साथ थाना पहुंची और युवक व महिला से पूछताछ की. संदेह होने पर मंच की सदस्य पूर्वी चंपारण पहुंची. वहां पता चला कि महिा शादीशुदा है और उसे एक पुत्र व चार पुत्री समेत पांच बच्चे हैं. पति को पैरालाइसिस अटैक आने के बाद महिला अपने पति व बच्चों को छोड़कर युवक से शादी करना चाहती थी. मंच की सदस्या उसके पति व बच्चों को लेकर महुआ थाना पहुंची. यहां पुलिस ने सभी से पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version