19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAJIPUR NEWS : मानव जीवन और पर्यावरण के संतुलन के लिए जरूरी है झीलों का संरक्षण

HAJIPUR NEWS : जंदाहा प्रखंड में डॉ सलीम अली जुब्बा सहनी पक्षी आश्रायणी, बरैला झील में मंगलवार को वन प्रमंडल हाजीपुर की ओर से आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह समारोह का समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएन कॉलेज के प्रोफेसर और जीव विज्ञानी डॉ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया में पाये जाने वाले 50 लाख जीव-जंतुओं में मानव भी शामिल है.

जंदाहा. जंदाहा प्रखंड में डॉ सलीम अली जुब्बा सहनी पक्षी आश्रायणी, बरैला झील में मंगलवार को वन प्रमंडल हाजीपुर की ओर से आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह समारोह का समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएन कॉलेज के प्रोफेसर और जीव विज्ञानी डॉ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया में पाये जाने वाले 50 लाख जीव जंतुओं में मानव भी शामिल है. 60 प्रतिशत जीव जंतु सिर्फ झील में पाये जाते हैं. मानव जीवन और पर्यावरण के परिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए झीलों का संरक्षण अतिआवश्यक है. पर्यावरणविद लोमा निवासी पंकज कुमार चौधरी ने बरैला के अतीत से लेकर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. वन प्रमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के बारे में जानकारी दी. झील में बेहिसाब नरकट के जंगलों से जैविक खाद, बांस उद्योग से संबंधित उत्पादों के लिए स्थानीय लोगों को हुनरमंद बनने की बात कही. समारोह में वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मियों एवं पक्षी मित्रों को सम्मानित किया गया. सभा के अंत में जीनियस विद्यालय लोमा के बच्चों की प्रभात फेरी के लिए विद्यालय के प्राध्यापक दुर्गा प्रसाद को भी सम्मानित किया गया. साथ ही बीते दिनों बेस्ट मॉडल पब्लिक स्कूल में विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में चयनित छह छात्रों के बीच प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कुल छह पुरस्कार दिये गये. दुर्गापूजा की छुट्टी के कारण विद्यालय की ओर से प्रतिनिधि रंजय को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी लालगंज सुनील कुमार, वनपाल रोशन कुमार, भीम सिंह, कार्यालय के मुख्य लिपिक सुरेंद्र, जीतेंद्र, वन आरक्षी संजीव कुमार, अमन, राहुल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें