छात्र की पीट-पीट कर हत्या मामले में साजिशकर्ता बिहटा से गिरफ्तार, अब आठ साथियों की तलाश
पटना विश्वविद्यालय के पटना लॉ कॉलेज परिसर में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में आयी तस्वीर के आधार पर इसकी पहचान की गयी और फिर पुलिस की विशेष टीम ने मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के आधार पर बिहटा के अमहारा गांव स्थित घर से सोमवार की देर रात इसे पकड़ा.
पटना विश्वविद्यालय के पटना लॉ कॉलेज परिसर में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में आयी तस्वीर के आधार पर इसकी पहचान की गयी और फिर पुलिस की विशेष टीम ने मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के आधार पर बिहटा के अमहारा गांव स्थित घर से सोमवार की देर रात इसे पकड़ा. यह छात्र हर्ष को डंडे से मारपीट करने में भी शामिल था और वीडियो में यह डंडा लिये दिख रहा है. फिलहाल हर्ष की हत्या का कारण पिछले साल दुर्गापूजा के मौके पर मिलर हाइस्कूल मैदान में डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद को माना जाना रहा है. इस कार्यक्रम में जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के साथ हर्ष राज व उसके दोस्तों का विवाद हुआ था. कार्यक्रम में मौजूद बाउंसरों ने चंदन व अन्य की पिटाई कर दी थी, जिसमें एक छात्र का सिर फट गया था. इसके बाद भी लगातार चंदन व अन्य के साथ हर्ष का विवाद हो रहा था. इसके कारण ही सोमवार को हर्ष की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. चंदन भी जैक्सन छात्रावास में रह रहा था. यह पटना कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है और अंतिम वर्ष में है. इसके पिता जीतेंद्र यादव किसान हैं. घटना के बाद यह अपने जैक्सन हॉस्टल गया और वहां से कुछ जरूरी सामान लेने के बाद बिहटा के अमहारा स्थित गांव पर चला आया. उसके अन्य सारे साथी भी भूमिगत हो गये. चंदन ने पुलिस के समक्ष घटना में शामिल सात-आठ छात्रों व युवकों के नामों की जानकारी दी है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम पटना के साथ ही नालंदा, सहरसा, बेगूसराय आदि जिलों में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार चंदन ने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि डांडिया नाइट प्रोग्राम में विवाद के कारण ही हर्ष की पिटाई की गयी थी. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि चंदन साजिशकर्ता है. इसका हर्ष के साथ डांडिया कार्यक्रम में विवाद हुआ था और इसने इस बात को अपने इगो पर ले लिया था. इसके बाद से ही वह हमेशा बदला लेने के फिराक में रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है