कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार के अंतर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग (सामान्य सशस्त्र) में सिपाही पद के लिए जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:13 PM

हाजीपुर. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार के अंतर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग (सामान्य सशस्त्र) में सिपाही पद के लिए जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा के दौरान डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरकिशोर राय ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को थ्री लेयर जांच से गुजरना पड़ा. परीक्षार्थी के इ-प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र की जांच की गयी. एडमिट कार्ड व फोटो पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. इस दौरान अभ्यर्थियों की डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से उनके दोनों हाथों के अंगूठे के निशान लिया गया. उनकी फोटो व वीडियोग्राफी भी करायी गयी. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षार्थियों किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी. वहीं केंद्राधीक्षक व वीक्षक को भी अपने पास मोबाइल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया गया था. परीक्षा के दौरान सभी केंद्राधीक्षक तथा परीक्षा ड्यूटी में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केंद्र के आसपास अलर्ट मोड में दिखे. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा अवधि में निषेधाज्ञा लगायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version