Hajipur News : पुलिस वर्दी में रिल्स बनाने वाली महिला सिपाही सस्पेंड

Hajipur News : जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल 112 के पुलिस वैन पर प्रतिनियुक्त जिला बल की महिला सिपाही को ड्यूटी के दौरान रिल्स व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करना महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:30 PM

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल 112 के पुलिस वैन पर प्रतिनियुक्त जिला बल की महिला सिपाही को ड्यूटी के दौरान रिल्स व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करना महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि जंदाहा थाना क्षेत्र में इआरवी-2 डायल 112 की पुलिस वैन पर प्रतिनियुक्त जिला बल की महिला सिपाही अंतिमा कुमारी का पुलिस की वर्दी में रिल्स व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो ने महिला सिपाही कई गानों पर रिल्स बना कर अपलोड कर चुकी थी. वीडियाे वायरल हाेने पर एसपी हरकिशोर राय ने उक्त महिला सिपाही को ड्यूटी के दौरान पुलिस की छवि धूमिल करने के आराेप में सस्पेंड कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version