hajipur news. जिले की 170 पंचायतों में शुरू हुआ खेल मैदान का निर्माण कार्य

खेल मैदान के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम से शुभारंभ किया़, एक खेल मैदान के निर्माण पर करीब 9.99 लाख रुपये की लागत आयेगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:59 PM
an image

हाजीपुर. खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए जिले की 278 में से 170 पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत खेल मैदान के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम से शुभारंभ किया. एक खेल मैदान के निर्माण पर करीब 9.99 लाख रुपये की लागत आयेगी. जिले की 170 पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान पर करीब 1639.49 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना एवं पंचायती राज विभाग की वित्त आयोग निधि से राशि का प्रावधान किया गया है. सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण दो चरणों में कराया जायेगा. पहले चरण में खेल कूद की आधारभूत सुविधाओं का निर्माण कराया जायेगा. वहीं दूसरे चरण में सृजित खेल सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाओं का विकास किया जायेगा.

गौसपुर चकमजाहिद में किया गया खेल मैदान का शिलान्यास

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की गौसपुर चकमजाहिद समेत 17 पंचायत में खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गदोपुर परिसर में बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास पंचायत समिति सदस्या नीलम कुमारी, पूर्व सरपंच डॉ अरविंद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुमन कुमार ने बताया कि करीब 9 लाख रुपये की लागत से बच्चों के लिए खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा. इस मौके पर प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, शिवनाथ यादव, आशा महतो, सुभाष कुमार, विश्वजीत कुमार मुन्ना, अंजनी सिंह, आयुष कुमार आदि मौजूद थे. सराय में हाईस्कूल मैदान में हुआ खेल मैदान का शिलान्यास

राजापाकर/सराय.

राजापाकर प्रखंड में गुरुवार को नौ खेल मैदान का शिलान्यास किया. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में खेल मैदान का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, मुखिया सरिता पटेल, कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिन्हा आदि ने किया. वहीं बेरई पंचायत बेरई पंचायत के दामोदरपुर गांव स्थित आरडीएउच्च विधालय दामोदरपुर एवं राजकीय मध्य विद्यालय राजेपुर बेरई के खेल मैदान का शिलान्यास पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया कुणाल कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रीचा सिन्हा, आरडीए उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोनू कुमारी, कनिय अभियंता रघुवंश मणि शर्मा आदि ने किया.

बेलसर की 14 पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान

पटेढी बेलसर.

पटेढ़ी बेलसर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में 14 खेल मैदान के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. कार्यारंभ होने के बाद मुखिया बीरेंद्र राय, एचएम मो खालिद रशीद तथा मनरेगा पीओ अरुण कुमार ने कार्यस्थल पर खेल मैदान का विधिवत शुभारंभ किया. मुखिया ने बताया कि कार्य आरंभ के बाद बहुत जल्द ही कार्य को पूर्ण कर खिलाड़ियों को सौंपने की योजना है. इस मौके पर कनीय अभियंता जितेंद्र सिन्हा, तकनीकी सहायक संजीव कुमार, चमचम सिंह, राकेश यादव, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.

महनार की आठ पंचायतों में खेल मैदान का हुआ कार्यारंभ

महनार. महनार प्रखंड की आठ पंचायतों में खेल मैदान का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. उनहोंने चमरहरा, करनौति, डेढ़पुरा, सरमस्तपुर, पहाड़पुर विशनपुर, लावापुर नारायण, और हसनपुर उत्तरी पंचायत में खेल मैदान का कार्यारंभ किया. मनरेगा महनार के कार्यक्रम पदाधिकारी रतन लाल ने बताया कि खेल मैदान के लिए जगह चिह्नित कर शिलान्यास का बोर्ड लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि खेल मैदान में बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और दौड़ ट्रैक आदि का निर्माण होना है.

सहदेई

बुजुर्ग

. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र की बाजितपुर चक्रस्तुरी पंचायत के महारानी कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरी में खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया रामलाल चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सह राजद अध्यक्ष रविंन राय, मनरेगा पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने किया. इस अवसर पर अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह, रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार, अमोद सिंह, प्रमोद कुशवाहा, सिविल कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मिथिलेश सिंह, चमरू सिंह, बिल्लू सिंह, ललन सिंह, शंभू सिंह, वार्ड सदस्य एवं उमेश कुमार आदि मौजूद थे.

चेहराकलां.

चेहराकलां प्रखंड की अख्तियारपुर सेहान पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर सेहान परिसर समेत चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सात स्थलों पर गुरुवार को खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि अख्तियारपुर सेहान पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर सेहान परिसर व चपैट गांव के अलावे छौड़ाही पंचायत में दो, बस्ती सरसीकन पंचायत में दो व अबाबकपुर पंचायत में स्थित एक खेल परिसर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है.

जंदाहा.

जंदाहा प्रखंड की आठ पंचायत में खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. लोमा पंचायत में खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह एवं पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार चौधरी ने किया. इस अवसर पर पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार, अशोक सिंह सोना, अखिलेश शर्मा, प्रेमनाथ राय आदि उपस्थित थे. मानसिंहपुर बिझरौली पंचायत में खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्व उप प्रमुख हरेंद्र प्रसाद चौधरी, पातेपुर के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन एवं पंचायत समिति सदस्य एकता कुमारी ने किया. वहीं, मुकुंदपुर भाथ पंचायत में मुखिया सुनीता देवी एवं पंचायत रोजगार सेवक रंजीत दास ने कार्यारंभ किया गया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य विभा देवी, यशवंत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह, विनय कुमार, मुकेश कुमार, बाला लखेंद्र पासवान आदि मौजूद थे. रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत में खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया जग नारायण साह एवं पंचायत रोजगार सेवक अखिलेश सुमन, हर प्रसाद पंचायत में खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया विनोद कुमार एवं पंचायत रोजगार सेवक विक्रम सिंह ने, सलहा पंचायत में मुखिया पूनम कुमारी ने शिलान्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version