14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में होगी महापंचायत

एसपीएस कॉलेज, देसरी के परिसर में उपभोक्ताओं ने बैठक कर पंद्रह सितंबर को महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया

देसरी. प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में एसपीएस कॉलेज, देसरी के परिसर में उपभोक्ताओं ने बैठक कर पंद्रह सितंबर को महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया. बैठक के बाद लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार से प्रीपेड स्मार्ट मीटर वापस लेने का मांग की. महापंचायत की तैयारी को लेकर छह सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. कमेटी में संजीव राय, अभिषेक कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मनीष कुमार एवं मो शकील को शमिल किया गया है. महापंचायत में प्रखंड के बुद्धिजीवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया जायेगा. बैठक अध्यक्षता मो सद्दाम ने की. बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता रंजीत पंडित ने कहा कि बिहार में विरोध के बावजूद डबल इंजन की सरकार लगातार स्मार्ट मीटर लगवा रही है. दुकानदार एवं लोगों की शिकायत है कि ज्यादा बिल आ रहा है. राज्य के अलग अलग हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है फिर भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है. बिजली सेवा के निजीकरण को वापस लेने की मांग भी उन्होंने सरकार से की है. इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पहले छह सौ रुपया महीने का बिल आता था जबकि प्रीपेड मीटर लगने के बाद लगभग तीस रुपये प्रति दिन के हिसाब से नौ सौ रुपया महीना लग रहा है. धर्मपुर के संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रीपेड मीटर से किसान मजदूर ज्यादा प्रभावित होंगे. इस मौके पर प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, मुन्ना साव, सन्नी, अखिलेश सिंह, प्रमोद कुमार, कृष्ण सिंह, कमलेश्वर राय, अविनाश पटेल, सन्तोष पासवान, प्रभु सहनी, रामानन्द कुमार, मो निजाम, बाबूलाल सिंह, अमित कुमार, सुबोध कुमार पासवान, शकील अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें